source: google images |
साल 2018 में धड़क मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जान्ह्वी कपूर, लेट एक्ट्रेसस श्रीदेवी और बॉलीवुड प्रोडूसर बोनी कपूर की बेटी आज इंडस्ट्री की स्टाइल डीवाज़ में से एक है। बेहद खूबसूरत जान्ह्वी कपूर अपनी अदाकारी और स्टाइल के लिए है, आये दिन खबरों में बानी रहती है उनका क्रेज इतना है इतना है की हर रोज उनकी नयी फोटो देखने को मिलती है। जान्ह्वी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यन देती है और डेली जिम जाती है तो मीडिया वाले उनकी डेली फोटो क्लिक कर ही लेती है, आये दिन उनकी जिम की लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। आज फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइलिश अंदाज़ के भी दीवाने हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए जान्ह्वी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है, और उनके फैंस उनकी नयी फोटोज या प्रोजेक्ट की खबर का इंतज़ार करते ही रहते है और आए दिन अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट करती हैं। इंटरनेट पर वायरल उनके लुक्स को लोग बहुत पसंद भी करते हैं। वे एक से बढ़ कर एक डिज़ाइनर कपड़े पहनती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली जान्ह्वी के 12.8 मिलियंस फॉलोवर्स है।
24 साल जान्ह्वी ने धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशन स्कूल मुंबई से अपनी पढ़ाई करी और फिल्मो में आने से पहले ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट कैलिफ़ोर्निया से एक्टिंग सीखी। 2018 में अपनी पहली ही फिल्म धड़क के लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड मिला और उसी साल नयका ने जान्ह्वी को ब्रांड एम्बैस्डर के लिए चुना जो की फैशन की दुनिआ में टॉप का ब्रांड है।
जान्ह्वी कपूर की फैन फोल्लोविंग की अगर हम बात करें तो उनके हज़्ज़ारो एकाउंट्स आपको सोशल मीडिया पर देखने को जाएंगे, अगर किसी मीडिया प्लेटफार्म पर आप जान्ह्वी कपूर सर्च करेंगे तो, दरसल वो सब जान्ह्वी के फैन एकाउंट्स है जो उनके फैंस उनको हैंडल करते है और जान्ह्वी की नयी नयी पिक्चर पोस्ट करते है। हालांकि हमने भी जान्ह्वी कपूर का फेसबुक पर एक ग्रुप बना रखा है जिसमे 53 हजार मेंबर्स जुड़े हुए है, आप भी हमारे ग्रुप में जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़ जाये Janhvi Kapoor.
तो अब हम बात करते है जान्ह्वी की 10 ग्लैमरस लुक्स की, जाह्नवी की एक खास बात ये है कि वह किसी भी तरह का लुक कैरी कर लेती हैं। वह हर तरह के स्टाइल में कमाल की लगती हैं। तो आइए एक नज़र डालेत हैं, उनके अलग-अलग स्टाइल्स पर ये 10 फोटोज हमने अपने फेसबुक फैन पेज जान्ह्वी कपूर के ऑफिसियल इंस्टाग्राम से ली है
यह फोटो जान्ह्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, उनके स्टाइलिश मेगन कॉन्सेसियो ने उनको तैयार किया किसी टॉक शो के लिए जिसमें उन्होंने फ्रिस्की नाम के ब्रांड को चुना, उन्होंने सैंडी कलर की स्लीवलेस मिनी ड्रेस में अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया। उसने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में सेट किया और ब्राउन कोहल और न्यूड लिपस्टिक के साथ सूक्ष्म मेकअप का विकल्प चुना। बाकी की फोटोज आप इस ड्रेस में हमारे पेज पर चेक कर सकते हो की जान्ह्वी कितनी जयादा अच्छी लग रही है।
जान्ह्वी ने जून 2021 एडिशन में एल्ले इंडिया के लिए फोटोशूट में डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह दिलकश और धूम्रपान करते हुए दिख रही हैं, एक तरीके से बोल सकते है की कि वह वास्तव में जानती है कि सिर कैसे मोड़ना है! इस फोटोशूट में जान्ह्वी बहुत ही दिलकश और बहुत हसीन लग रही है जान्ह्वी की अदा देखने लायक है!
जान्ह्वी कपूर की यह जिम वाली लुक आप सबने देखी ही होगी, जान्ह्वी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है और हमेशा जिम जाते टाइम अक्सर मीडिया उनकी फोटोज क्लिक करती है. बॉलीवुड में फिट एक्ट्रेस में से एक जान्ह्वी सबसे फिट है और इस पिक्चर में वाइट शॉर्ट्स नारंगी टीशर्ट में भौत हे क्यूट लग रही है!
अभी अभी यानी कल 15 सितम्बर को ही जान्ह्वी का ब्राइडल इंडिया मैगज़ीन के लिए फोटोशूट हुआ, जिसमें जान्ह्वी इस मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आयी यह फोटोशूट की फोटोज जान्ह्वी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की, फोटोग्राफर वैष्णव प्रवीण ने ये फोटोशूट किया जसिमें स्टाइल नूपुर मेहता और मेकअप रिवेरा लीन ने किया, आप देख सकते है की जान्ह्वी इस फोटोशूट ने कितनी ज्यादा प्यारी लग रही है।
दरसल यह दो छोटी छोटी वीडियोस है जो जान्ह्वी ने पोस्ट की थी इन् वीडियोस में जान्ह्वी ने रियलिटी के लिए लिखा की जब हम सोचते है तो काम दम से हो जाता है पर करते है तो काफी मुश्किल होता है, जान्ह्वी पहली वीडियो में बहुत आराम से जूस निकल रही है वहीँ उनको दूसरी वीडियो में जूस निकलने के लिए मुश्किल आरही है, उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक है की किस कदर जान्ह्वी भौत हे क्यूट लग रही है।
जान्ह्वी ने यह पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उनके साथ उनकी बचपन की दोस्त तनीषा संतोषी नज़र आरही है, जान्ह्वी ने इस फोटोज के कैप्शन में लिखा सीन्स डे 1 मतलब तनीषा उनके साथ में बचपन से यानी पहले दिन से है, इन फोटोज में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे है! जान्ह्वी ने एक शार्ट टॉप एंड लम्बी पतलून पहनी हुई है और उनकी स्माइल उनको और भी प्यारी बना रही है।
वाओ साड़ी में जान्ह्वी इतनी खूबसूरत लग रही है की क्या हे बताये आप खुद ये फोटो देखो और सोचो की इतना प्यारा कोई कैसे लग सकता है।
क्या आप इस क्यूटनेस को हैंडल कर सकते है? इतनी क्यूट फोटो है ये जान्ह्वी, कमेंट करके जरूर बताना अगर आपको ये फोटो अच्छी लगे तो।
जान्ह्वी के इस फोटो पे हमारे ग्रुप में अब तक 30 हज़ार लाइक्स आगये है और दिन पर दिन और भी लाइक्स बढ़ते जाते है, यकीन नहीं आता तो इसी बात से अंदाज़ा लागलो जो हमने ये फोटो अपने पेज की शेयर की है उसपे ही अभी तक 43 शेयर आगये है जो की अभी तो और भी बढ़ेंगे।
तो यह थी जान्ह्वी कपूर की 10 ग्लैमरस लुक्स जो की एक से बढ़ कर एक है और हमें उम्मीद है कि जाह्नवी के ये लुक्स आपको भी पसंद आए होंगे। श्रीदेवी की लाडली ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। तो कमेंट करके बताये जरूर की कौनसी लुक्स आपको सबसे पसंद आयी।
No comments:
Post a Comment