source: google images |
बॉलीवुड ग्लैमर, स्टाइल और फैशन की दुनिया है, लेकिन कभी-कभी प्रेस या प्रचार के दौरान बॉलीवुड हीरोइन को अपने कपड़ो की खराबी के कारण या कुछ ऐसा जिसपर उनका ध्यान नहीं जाता और वो कमरे में कैद हो जाती है जिसकी वजह से उनको बुरे क्षणों का सामना करना पड़ता है। हर कोई मशहूर और सफल होना चाहता है, मशहूर होने का यही आसान तरीका है, इसलिए आजकल बॉलीवुड में ग्लैमर की वजह या कुछ उल्टा सीधा करने से फेमस होने का चलन चल रहा है जो जान बुझ के किया जाता है और ये काफी पुराना फैशन भी बन चूका है। कुछ अभिनेत्रियाँ इसे सामान्य रूप से तब करती हैं जब वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव होती हैं जैसे पूनम पांडे हर बार जब वह इंस्टाग्राम पर लाइव आती हैं और ऐसे काम करती हैं जैसे आप उन्हें अपने परिवार के साथ या सार्वजनिक स्थान पर लाइव नहीं देख सकते हैं, यहां तक कि आप दीपक कलाल जैसों को भी नहीं देख सकते जो अपने सोशल मीडिया पर लिखे आकर फंस को गाली गलोच करते है। यह सुर्खियों में आने का एक पुराना और बहुत आसान तरीका है क्योंकि कई YouTube चैनल और समाचार चैनल हैं जो उस वीडियो को एक सेकंड के भीतर चलाएंगे लेकिन अधिकांश हीरोइन इस नकली प्रचार स्टंट में रुचि नहीं रखती या ऐसी कोई हरकतें नहीं करती, क्योँकि उन हेरोइंस को ऐसे गलत प्रचार की जरुरत नहीं होती, और इन हेरोइंस में काफी नाम है जो बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में आती है जैसे- दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर जैसी अभिनेत्री है। यहां हमारे पास अभिनेत्रियों की बॉलीवुड ऊप्स मोमेंट्स की ऐसी तस्वीरें हैं जहां वे अपनी ड्रेसिंग सेंस या कुछ उल्टा होने के लिए बाद में बहुत शर्मिंदा हुई।
1. सोनम कपूर
source: google images |
सोनम कपूर निश्चित रूप से बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं और उनको उनके फैशन की बेहतरीन पसंद के लिए जाना जाता है। सोनम अपने खूबसूरत आउटफिट्स और स्टाइलिंग के अंदाज से हमें कभी भी चौकाने का मौका नहीं छोड़ती। हालाँकि, उसे कुछ उफ़ क्षणों का भी सामना करना पड़ा है। ऐसी ही एक घटना 2017 में हुई थी जब वह चंदन के पार्टी स्टार्टर एंथम लॉन्च में शामिल हुई थीं, उन्होंने एक शानदार जंपसूट पहना था। वह हमेशा अपनी ड्रेस और ऊप्स मोमेंट्स की वजह से बॉलीवुड की ग्लैमर वर्ल्ड की हेडलाइन रहती हैं।
हलाकि अगले दिन सोनम ने अपने ट्विटर पर आकर इस वाकिया के बारें में लिखा और उन्होंने कहा की मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है तभी मई वह से साइड में चली गयी थी, सोनम ने मीडिया पर निशाना सआदते हुए कहा की मैं अपने पहनावे में बहुत कम्फर्टेबले थी और मैंने भौत अच्छी अच्छी बातें बोली इवेंट पे पर मेरी परसंसना करने की बजाये आप मुझे ही गलत देखा रहे है।
2. जैकलीन फर्नांडीज
source: google images |
2019 में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज अपनी को-स्टार डेज़ी शाह के साथ जब मुंबई के बांद्रा में पेड पौधे लगा रही थी तो जैकलिन ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था और उनके सूट का गाला काफी बड़ा था पर जैकलीन विश्व पर्यावरण दिवस मानाने में इतनी व्यस्त थी की उनको लगा ही नहीं की उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। और वह पर सब लोग खड़े होकर उनकी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। ये किसी भी हीरोइन के लिए या यूँ कहे की जैकलिन जैसी हीरोइन के लिए बहुत ही अजीब और गन्दा ऊप्स मोमेंट था, इस घटना की वीडियोस आप यूट्यूब पर देख सकते है, शायद ये वाकिया जैकलिन भूलना ही पसंद करेगी क्योंकि उनको जरा भी अंदाज़ा नहीं थी की उनके साथ ये घंटना घटित हो रही है।
3. आलिया भट्ट
source: google images |
आलिया भट्ट, जिन्हें वरुण धवन ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के ट्रेलर लॉन्च पर बेवजह अपने पैरों से उठा लिया गया था। आलिआ ने पारदर्शित सलवार पहना हुआ था और नीचे एक छोटा सा शॉर्ट्स पहना था पर जैसे ही वरुण ने आलिआ को ऊप्पर गोदी में उठाया तो उनके अंडरगारमेंट्स दिख रहे थे। आलिया भट्ट के लिए यह वास्तव में बहुत शर्मनाक क्षण था जब वरुण ने उन्हें हवा में उठाया तो उन्हें अचानक एहसास हुआ कि उनकी पोशाक में कुछ गड़बड़ है और वह एकदम से चोक गयी थी, वह बहुत शर्मनाक महसूस कर रही थी।
4. दीपिका पादुकोण
source: google images |
जब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म XXX: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज का प्रमोशन कर रही थी, जिसमें हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आयी। XXX: रिटर्न ऑफ द ज़ेंडर केज में, दीपिका का अच्छा महतवपूर्ण किरदार है पिछले से पिछले साल, अभिनेत्री अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के साथ नौवें स्थान पर थी, जिसे सभी ने सराहा है। हुआ यू , xXx: Return Of Xander Cage के प्रीमियर पर, दीपिका की ड्रेस ने उन्हें थोड़ा शर्मिंदा कर दिया। उनकी ड्रेस को फैशन डिजाइनर नईम खान ने डिजाइन किया था। आप इस पूरे वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं जहां वह विन डीजल के साथ हिंदी गानों पर डांस कर रही थीं और इस इवेंट में दीपिका बेहद खुश थीं। पर तभी उसके साथ ऊप्स मोमेंट हुआ उनकी ड्रेस पीछे से फटी हुई थी और बिलकुल भी कम्फर्टेबल नहीं लग रही थी. ये पूरा इवेंट आप यूट्यूब पर देख सकते है की कैसे दीपिका के लिए ये पल थोड़ा शर्मिंदा वाला था।
5. ऐश्वर्या राय बच्चन
source: google images |
ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं। हर अभिनेत्री का एक बुरा दिन होता है जब वह भी कुछ शर्मनाक पलों से बच नहीं पाती है। रोबोट में: रोबोट में किलिमंजारो पर डांस करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन अपने अंडरवियर को चमकाती नजर आ रही हैं। यदि आपने इसे पहले नहीं देखा है, तो इसे फिर से देखें और आप देख सकते हैं। मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में दो साल पहले उनका सबसे बड़ा ऊप्स मोमेंट दिखा, जहां ऐश्वर्या राय बच्चन को हमेशा मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में भारतीय ध्वज फहराने वाली पहली महिला के रूप में याद किया गया , वहीं उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को सँभालते हुए ऐश्वर्या का ऊप्स मोमेंट सामने आया जो आप फोटो में देख सकते है।
No comments:
Post a Comment