Breaking

Saturday, September 18, 2021

टूटा वैक्सीनेशन रिकार्ड: भारत में एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लगी वैक्सीन

17 सितम्बर मतलब आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर 2.5 करोड़ से अधिक डोज लगाकर भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले पिछले महीने 31 अगस्त को भारत में 1.4 करोड़ से ज्यादा लोगो ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का रिकार्ड बनाया था। भारत की इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी और स्वस्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वस्थ विभाग के सभी कर्मचारियों को बधाई दी।


टूटा वैक्सीनेशन रिकार्ड: भारत में एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लगी वैक्सीन
source: google images


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज की रिकार्ड टीकाकरण संख्या पर हर भारतीय को गर्व होगा। मैं डाक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मी और सभी फ्रंटलाइन वर्करों की सराहना करता हूं, जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आइए हम कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।'


दो करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने के बाद स्वस्थ मंत्री मांडविया ने ट्वीट में कहा, 'हमने अब कर दिखाया है, धन्यवाद हेल्थ वर्कर्स।' वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस उपलब्धि को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे नये भारत का प्रतीक बताया। नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ भाजपा के सभी कार्याकर्ताओं ने पुरी तैयारी की हुई थी। जिसको देखते हुए स्वस्थ मंत्रालय ने उसी के हिसाब से वैक्सीन की सप्लाई करवाई थी और उसीको देखते हुए कार्याकर्ताओं और स्वस्थ कर्मचारियों ने पूरी मेहनत से इस 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस की डोज़ लगाने के आकड़े को छू लिया वहीं शुक्रवार की सुबह राज्यों सरकार के पास पास 6.17 करोड़ डोज़ का स्टाक था।


स्वस्थ कर्मचारियों और सभी राज्यों की सरकार के साथ साथ भाजपा के कार्याकर्ताओं आज एक दिन में यह कोरोना वैक्सीन लगाने का अपना पहले का रिकार्ड तोड़कर नया रिकार्ड बनाया। आज शाम तक के आकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 23 लाख से उप्पर बिहार में 22 लाख से उप्पेर और मधयप्रदेश में 25 लाख से उप्पर सफलतापूर्व कोरोना वायरस की डोज़ लगायी गयी। हलाकि यूरोप के सभीही देशो को मिलकर 77.7 करोड़, अमेरिका समते उत्तरी अमेरिकी देशो में  59 .9 करोड़, दक्षिणी अमेरिकी देशो में 40.3 करोड़  और अफ्रीकी देशो में 13 करोड़ कोरोना वायरस की डोज़ अभी तक लगायी गयी है जबकि भारत में अब तक कुल 79.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जो विभिन्न महाद्वीपों में लगाए गए टीके से भी अधिक हैं। आपको बतादे की चीन ने गुरुवार को 100 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगाने का दावा किया था पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के दावे को प्रमाणिक नहीं माना जाता है। 


सितंबर में अब तक औसतन 75 लाख टीके रोज लगे


स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार सितंबर में प्रतिदिन औसतन लगभग 75 लाख टीके लगते रहे हैं। अगस्त महीने में यह 59 लाख और जुलाई में 43 लाख टीके प्रतिदिन था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में टीकाकरण की रफ्तार और भी बढ़ेगी और प्रतिदिन औसतन एक करोड़ से अधिक हो जाएगी।


हम आशा करते है ये कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने की रफ़्तार ऐसे हे दिन पे दिन बढ़ती रहे और जल्द से जल्द हमारा सारा देश पूरा कोरोना महामारी से मुक्त हो जाए वहीँ हमारी और आप देशवाशियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये, उनका स्वस्थ अच्छा रहे और वो देश को आगे लेके बढ़े

No comments:

Post a Comment