47 साल की सबसे फिट और बेहद खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है फोटो में मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना आसान नहीं है। फोटो को देखकर लग रहा है कि 47 साल की मलाइका अभी न्यू कमर एक्ट्रेस हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, मलाइका अपने हॉटनेस का जादू लगभग हर दिन इंस्टाग्राम पर बिखेर कर खलबली मचा दिया करती हैं।
source: google images |
मुंबई में जन्मी और पलीबड़ी मलाइका जब 11 साल की थी तब ही उनके मम्मी पापा का डाइवोर्स हो गया था, उसके बाद उन्होंने मुंबई से हे अपनी पढ़ाई लिखाई की। बॉलीवुड एक्ट्रेस', डांसर, मॉडल, VJ और टीवी शोज में जज रहने वाली मलाइका अरोड़ा ने 2008 में अपने भूतपूर्व पति अरबाज़ खान के साथ बॉलीवुड में प्रोडूसर के रूप में डेब्यू किया था। लेकिन साल 1998 में फिल्म दिल से में आये गाने छैय्या छैय्या से बॉलीवुड में सबसे पहले फेमस हुई, यह गाना इतना ज्यादा फेमस हुआ की इस गाने की वजह से ही इस फिल्म को लोगो ने देखा और 1998 में ही उन्होंने गोर नाल इश्क़ को मिटा गाना भी किया जो की बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ, पर एक्ट्रेस के रूप में मलाइका ने फिल्म काटे से आगाज़ किया और उसके बाद फिल्म EMI में भी मुख्या भूमिका में दिखी पर एक्ट्रेस के तोर पर मलाइका बॉलीवुड में ज्यादा कुछ नहीं कर पायी। पर डांसर के रूप में मलाइका ने बहुत सारे सुपरहिट गाने मुन्नी बदनाम हुई, काल धमाल, माही वे इत्यादि सुपर हिट गाने।
खैर ये कुछ बात हुई उनकी पर्सनल लाइफ के बारें में, तो मलाइका आज की तारीख में सबसे फिट सेलेबिर्टी है बॉलीवुड की और अकसर अपने फोटोशूट और अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी वो अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर अपडेट करती रहती है। चलिए देखते है उनकी कुछ हॉट इंस्टाग्राम की फोटोज को जो इंस्टाग्राम का पारा बढ़ा देती है जब भी उनके फैन पेज उनको पोस्ट करते है। हमने इस पोस्ट में उनके एक फैन पेज से उनकी फोटोज को चुना है बाकी अगर आपने मलाइका को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया हुआ तो उनको फॉलो करलें malaikaaroraofficial
योगा से फिट रहने वाली मलाइका डेली रूटीन से योगा करती है और वो हिंदुस्तान में योगा को प्रमोट भी करती है, काफी बार उनकी स्टोरी देखी गयी है की वो लोगो को योगा करने के लिए जागरूक करती है हमेशा योगा करने के फायदा बताती है की अगर योगा करेंगे तो कैसे फिट रहा जा सकता है शायद ये हे एक मुख्या कारण है की मलाइका की फिटनेस का, इस पिक्चर में भी मलाइका योग मेट उठा कर चल रही है योग करने के बाद एंड आप उनकी फिटनेस को देखो की ऐसा लगता है जैसे वो 47 साल की नहीं बल्की 30 से काम की हो।
इस फोटो ने तो वाकई में इंस्टाग्राम का पारा काफी बढ़ा दिया था मलाइका अकसर सुखियों में रहती है की वो अपने डॉग कास्पर को जब सहर करवाने लेके जाती है तो अकसर मीडिया वाले उनकी पिक्चर क्लिक कर लेते है और आये दिन उनकी नयी नयी फोटो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है हलाकि मलाइका ये फोटोज अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करती बल्कि उनके फैन पेज उनकी लेटेस्ट फोटो को पोस्ट करते रहते है। यकीनन ये फोटो देख कर आप अंदाज़ा लगा हे सकते है की वो कितनी फिट और खूबसूरत है अपनी फोटोज से इंस्टाग्राम का पारा बढ़ने के लिए।
मलाइका ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पिछले संडे को पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था हे संडे, अपने जिम से मलाइका निकल के आरही थी तो मीडिया वालो ने यह फोटो क्लिक की मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पे शेयर की, इस फोटो पर उनकी छोटी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने दिल बना कर कमेंट किया वहीँ मलाइका के फैंस उनकी फिटनेस की बहुत तारीफ़ की।
4 सितम्बर को जब मलाइका ने ये फोटोस इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो वाकई में उन्होंने पूरे इंस्टाग्राम का पारा बढ़ा दिया था, 47 वर्ष की मलाइका कहीं से 47 साल की नहीं लगती है, उन्होंने यह फोटोशूट सुपर मॉडल ऑफ़ ईयर सीजन 2 के लिए करवाया था जहा पर मलाइका इस शो की जज है और वो हिंदुस्तान में आयी हुई मॉडल्स जो जज करती है।
जैसा की हमने पहले भी बताया बताया है की मलाइका अपने जिम रूटीन की काफी पक्की है और अपना जिम वो कभी मिस नहीं करती और मीडिया वाले भी हमेशा उनकी फोटोज क्लिक करते रहते है। मलाइका ने यह फोटो 9 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और उन्होंने लिखा था की वो "नए हफ्ते में पुरे जोश के साथ कदम रखने जा रही है... वह उसके लिए बहुत खुश है"
मलाइका ने साल 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज़ खान से शादी की और शादी के 19 साल बाद दोनों ने 2017 तलाक लेलिया। अभी मलाइका का अफेयर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ चल रहा है और माना जा रहा है की जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले है, मलाइका आज कल इंडिअसुपरमॉडेल सीजन 2 कर रही है। वहीँ कुछ दिन पहले उन्होंने हेल्थ से रिलेटेड एक एप्लीकेशन भी लॉन्च की थी EATSURE जिसके स्टोर मुंबई, पुणे, दिल्ली, एनसीआर और बैंगलोर में है, आप यह एप्लीकेशन प्लेस्टोरे से भी डाउनलोड कर सकते है।
No comments:
Post a Comment