Breaking

Saturday, September 25, 2021

जान्ह्वी कपूर की इन 10 फोटोज ने बढ़ाया सोशल मीडिया पारा

 सुवर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी और बॉलीवुड प्रोडूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्ह्वी कपूर ने अपना बॉलीवुड का सफर 2018 में धड़क फिल्म से किया और आज वो सिर्फ 4 बॉलीवुड फिल्म्स करके ही ना की बॉलीवुड में में बल्कि सोशल मीडिया पर राज कर रही है या यूँ कहिये की जान्ह्वी जब भी अपने सोशल मीडिया पर कोई अपनी फोटो पोस्ट करती है तो उनकी हर एक फोटोट वायरल हो जाती है, उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई , इंडिया से पूरी की है I स्कूल की शिक्षा के पश्चात आगे की स्टडी के लिए जहान्वी को Los Angeles, USA जाना पड़ा I Los Angeles में जहान्वी ने Lee Strasberg Theatre & Film Institute से आगे की पढ़ाई की और अपनी एक्टिंग स्किल और अच्छा कियाI 

जान्ह्वी कपूर की इन 10 फोटोज ने बढ़ाया सोशल मीडिया पारा
photo source: google


जहान्वी बॉलीवुड की मोहताज़ नहीं है उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में आने से पहले से ही है I सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट है और बहुत बड़ी मात्रा में उनके प्रशंसक उनको ट्विटर और  इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो करते हैI तो जान्ह्वी कपूर के १० फोटोज जिन्होंने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रखा है चाहिए वो पहले के फोटो क्योँ ना हो आज की तारिक में भी वायरल है, ऐसे ही हमने अपने फेसबुक पेज पे जो की जान्ह्वी कपूर का फैन पेज है, उसपे पोस्ट किये तो यकीन मानिये वो फोटो बहुत ही वायरल हुए, ये है 10 फोटोट जान्ह्वी कपूर केI



इसी साल 31 अगस्त को हमारी टीम ने फेसबुक पे जान्ह्वी कपूर का का फैन पेज बनाया और यकीन मानिये दो दिन में हे इस फोटो पे 1500 लाइक्स आगये यह फोटो डालते ही वायरल हो गया आप देख सकते है की जान्ह्वी अपने इस फोटोशूट में कितनी अच्छी लग रही है, खूबसूरत जान्ह्वी अब से पहले नयका ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रचार करती थी पर अब किन्ही कारणों की वजह से उन्होंने नयका के साथ में अपना कोलोब्रेशन बंद करदिया।



आये दिन जान्ह्वी कपूर की नयी नयी फोटोज इंटरनेट पे पे आती रहती है, चाहिए वो जिम जा रही हो या शॉपिंग मीडिया अपनी वेबसाइट या न्यूज़ में उनकी डेली लुक्स को दिखा ही देती है, ऐसे ही मुंबई में जब आउटिंग के लिए जान्ह्वी गयी तो मीडिया ने उनकी ये फोटोज क्लिक की एंड आसमानी टीशर्ट और शॉर्ट्स  वह वाकईं में बहुत प्यारी लग रही है।



जान्ह्वी के फिटनेस का राज़ है डेली जिम और योग वो खुद अपने बहुत इंटरव्यूज में बोल चुकी है की वो अपने जिम रूटीन की बहुत ही पक्की है और कभी अपना जिम सेशन मिस नहीं करती इस फोटोट में जान्ह्वी जब अपने जिम से आरही थी तो मीडिया ने ये फोटो क्लिक की।



साड़ी में जान्ह्वी को देख कर कौन नहीं बोलेगा की कितनी इतनी खूबसूरत 24 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस है जान्ह्वी कोई भी ड्रेस पहनले पर वो एक दम प्यारी लगती है और बेहद खूबसूरत।



यह मेरी पर्सनली सबसे पसंदीदा फोटो है जान्ह्वी की इतनी प्यारी लग रही है की फोटो देखते हे बनता है, हाल ही में एक फोटोशूट में जान्ह्वी ने अपनी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और पोस्ट होते हे ये इतनी वायरल की उनके जितने  पेजेज ने ये फोटो पोस्ट की सबने बहुत लाइक्स बटोरे। 


तो यह थी जान्ह्वी कपूर की 5 वायरल फोटो वैसे तो उनकी हर एक फोटो ही वायरल होती है पर ये फोटोज हहमने अपने फेसबुक फैन पेज की थी उनमें से चुनी और यहाँ डाली, खैर आपको इन 5 फोटो में से सबसे अच्छी कौनसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें हमारे जान्ह्वी कपूर  फेसबुक पर लिखे या फॉलो जरुर करें Janhvi Kapoor Lovers कमेंट करके बताना जरूर की कौनसी फोटो आपकी सबसे मन पसंदीदा है इनमें से

No comments:

Post a Comment