Breaking

Saturday, September 25, 2021

कैसे अपनी मुश्किल काम को आसान बनाये? एक बच्चे की कहानी

आज टिकू के छुटटी का दिन था और वह अपनी माँ को बहुत जयादा परेशान कर रहा था | उसकी माँ सुनीता जी एक बुक पढ़ रही थी , लेकिन टिंकू बार – बार उनको परेशान करता रहता था | टिंकू का दिमाग बहुत ही तेज था और वह हमेशा कुछ न कुछ किया करता था | आज वह अपनी माँ से बहुत ही ज्यादा सवाल कर रहा था – माँ ये क्या है , कैसे बनता है ?


कैसे अपनी मुश्किल काम को आसान बनाये? एक बच्चे की कहानी
image source: google images



उसकी माँ बहुत ही ध्यान से किताब पढ़ रही थी लेकिन उसके बार – बार सवाल पूछने पर वह परेशान हो जा रही थी | उन्होंने ने सोच इसको कैसे बिजी करू , तभी पास मे रखे एक बुक पर उनकी नजर गयी और उन्होंने बुक को उठा कर देखा तो उस पर एक नक्शा बना हुवा था | उन्होंने उस नक़्शे को कई भाग मे फाड़ दिया और टिंकू को बुलया और बोला टिंकू तुमको एक काम करना है अभी | टिंकू बहुत ही खुश हुवा और बोला माँ बताओ क्या काम करना है , उसकी माँ ने बोला – तुमको यह फटा हुवा नक्शा फिर से जोड़ना है , क्या तुम यह कर पावोगे | टिंकू बोला हा माँ मे कर लूँगा , लेकिन उसकी माँ को पता था की वह यह जोड़ नहीं पायेगा और इसी बहाने वह बिजी रहेगा और मे आराम से अपना बुक पढ़ लूंगी |


उसकी माँ बुक फिर से पढने लगी और टिकू भी अपने काम मे लग गया , लेकिन ये क्या दस मिनट बाद टिंकू फिर आ गया और बोला माँ देखो मैंने नक्शा को जोड़ दिया | उसकी माँ ने बोला सही से किया है न , बोला हा माँ सही है , आप देख लो | जब उसकी माँ ने देखा तो नक्शा एकदम सही जगह पर पर था और एक दम सही जुड़ गया था , यह देख टिंकू की माँ बहुत ही हैरान हो गयी और बोली बेटा आप ने यह कैसे जोड़ा है | तो टिंकू ने बोला माँ जो नक्शा आप ने दिया था , उसके पीछे एक कार्टून था और मैंने उस कार्टून को देख कर जोड़ दिया | यह सुनकर उसकी माँ बहुत ही खुश हो गयी और वह समझ गयी की उसका बेटा बहुत ही चालक है |


इसी तरह हम लोग अपनी जीन्दगी मे बहुत ऐसी काम होते है जो बहुत आशानी से हो जाते है मगर हम लोग उसपर ध्यान नहीं देते है | अगर काम दीमाग से किया जाये तो यह बहुत ही आशान हो जाता है |कहानी आप को अच्छी लगी हो तो कमेंट करना न भूले |||

No comments:

Post a Comment