Breaking

Wednesday, October 6, 2021

Sonu Sood की ये video देख कर आपका दिल खुश हो जायेगा 😍

Sonu Sood हाल ही में श्रीनगर में सैंडल बेचने वाले salesman से मिलने गए थे। Instagram पर पोस्ट किए हुए एक वीडियो में Sonu ने फेरीवाले के chhapal ki  दुकान का प्रमोशन किया।



अभिनेता सोनू सूद कुछ दिन पहले ही श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में एक सड़क salesman से मिलने गए। इंस्टाग्राम पर सोनू ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शमीम खान के साथ  बातें कि, जो जूते बेचते हैं।



 वीडियो में Sonu ने वेंडर का परिचय कराने के बाद उनसे उनके products की कीमतों के बारे में पूछा। सबसे पहले तो sonu ने एक बच्चे की चप्पल उठाई और पूछा, ''बच्चों की चप्पल कितने की है?'' शमीम ने जवाब दिया, "₹50।" सोनू ने आगे कहा, "इससे खूबसूरत चप्पल आपने ५० रुपये में आपने कहीं नहीं देखी होगी ।"




इसके बाद सोनू ने बड़े लोगो की sandel उठाई और पूछा, "बड़ों की चप्पल कितने की है ?" शमीन भाई ने कहा, "ये ₹120।" सोनू ने फिर पूछा, "ये 50 में नहीं दोगे " जब शमीन ने मना कर दिया और एक और जोड़ी की ओर इशारा किया, जिसकी कीमत ₹50 थी, तो सोनू ने कहा, "अरे ठीक रेट लगाओ दादा यार... लास्ट रेट क्या है? 




"जिसको भी आना है शमीन भाई के पास वो यहां आए और mera naam lenge toh Shameen bhai aap thoda discount doge? Kitne percent discount "  शमीन bhai  ने जवाब में कहा, "20 प्रतिशत," और सोनू ने कहा, "20 प्रतिशत Discount मात्र नाम पे ।" इसके बाद उन्होंने शमीन की खुशी की कामना की और उन्हें good bye कहा।




Sonu Sood ने उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारे चप्पल शोरूम में मेरे नाम पर 20% की छूट" #supportsmallbusiness #support #shoes #shoplocal #shopsmall #shopsmallbusiness."




Sonu Sood ने उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारे चप्पल शोरूम में मेरे नाम पर 20% की छूट" #supportsmallbusiness #support #shoes #shoplocal #shopsmall #shopsmallbusiness."




Sonu  Sood हमें आने वाली Telugu Film "आचार्य " और अक्षय कुमार की film "पृथ्वीराज " में दिखने वाले है। 


उनको आने वाली फिल्मो सारी शुभकामनाएं। 

No comments:

Post a Comment