दोस्तों हम सबने मोगली को बचपन में खूब देखा है, असल ज़िंदगी में नहीं बल्कि टीवी में कार्टून वाला जो की हम इंसानो ने ही बनाया है टीवी पर आने वाला मोगली जो की जंगल में हे पला बड़ा है और जिसकी हरकतें जानवरों जैसी हो गयी थी । पर कभी आपने सोचा है की जिस कार्टून मोगली को हमने बचपन में देखा था ऐसा कोई असल जीवन में हो सकता है? जो जानवरों जैसी हरकतें करता हो घर की दाल रोटी ना खाता हो बल्कि जंगल में घास फुस खा के अपना काम चलता हो और जिसकी सारी हरकतें जानवरों जैसी है । जी हाँ ऐसा ही एक इंसान है जो एक दम मोगली जैसा है और उसमें इंसानो वाली कोई बात ही नहीं है । तो चलो आपको रियल लाइफ मोगली से मिलवाते है.
source: google images |
अफ्रीका के छोटे से गांव में रहने वाले इस रियल लाइफ मोगली की माँ अगर इसको घर का दाल चावल या कुछ सब्जी रोटी खिलाती है तो यह उसको मुँह तक नहीं लगता पर वहीँ अगर इसके सामने घास फुस रख दिया जाये तो ये एक ही झटके में खाना शरू कर देता है, घास फुस क अलावा यह केले के पत्ते और कुछ फल खता है अगर आपको इस मोगली का नाम बताये तो इसका नाम एली है ।
इसकी माँ कहती है की एली ईश्वर की देन है यह एक ईश्वर का गिफ्ट है । पर गांव के लोग एली को बंदर कह कर चिड़ाते यह इंसान होकर भी एक जानवर जैसा है मुझे बहुत बुरा लगता है । एली का माँ आगे बताती है ही गांव के लोग इसको बहुत ही ज्यादा परेशान करते है । उसकी माँ आगे कहती है की यह घर में काम और जंगल में ज्यादा रहता है बहुत बार मैंने समझाया है की जंगल में जानवर अटैक करदेंगे पर वह मानता ही नहीं और जंगल में जाकर छुप जाता है । इस मोगली का पूरा नाम जंजीमन एली है ।
एली स्कूल नहीं जाता वह इंसानो से बहुत डरता है और ना ही वह बच्चो के साथ खेलता है बस अकेला रहता है और किसी से उसको कोई मतलब नहीं रहता । उसकी माँ बताती है की अगर मैं पीछा ना करूँ तो वो भाग जाता है और आता नहीं है उसको पकड़े में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योँकि वह इतनी तेज़ भागता है की कभी कभी उसको पकड़ना नामुमकिन है । गांव वाले जंगल की तरफ जाने नहीं देते, मैंने भी उसके इसलिए रस्सी बांध के रखी हुई है अगर वह जब भी भागने की कोशिश करता है तो मई रस्सी फेक के उसको पकड़ लेती हूँ । हम आपको बतादे की एली को बोलना भी नहीं आता और ना ही वह किसी से कभी कोई बात करता है बस अपनी माँ से इशारों में ही कभी कभी कुछ कह देता है वरना तो वो ज्यादा टाइम जंगल में ही रहता है ।
source: google images |
No comments:
Post a Comment