source: google images |
इस साल अक्टूबर से होने वाले T20 World Cup के लिए BCCI ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम INDIA का मेंटर बनाया दिया गया है ऐसे में फैन्स बेहद खुश है की माहि टीम इंडिया के साथ जुड़ गए है पर वहीँ पर फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे है कि महेंरा सिंह धोनी को मेंटर क्यों चुना गया? क्या धोनी को बड़ी जिम्मेदारी सोपी जा सकती है ? क्योंकि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है, ऐसे में क्या धोनी को बड़ी जिम्मेदारी सोपी जा सकती है ? इसमें कोई शक नहीं की धोनी एक महान खिलाडी है और वो टीम इंडिया को अच्छी दिशा में लेके जायेंगे, आज टीम इंडिया की जो मजबूत टीम खड़ी है उसमें धोनी का बहोत ही ज्यादा योगदान है।
धोनी को मेंटर बनाने में किसकी अहम भूमिका रही है
आपको बतादे की बड़े बड़े अधिकारीयों को भी नहीं पता था की धोनी टीम इंडिया के मेंटर बनने वाले है जब टीम इंडिया की T20 World Cup के लिए घोषणा हुई तब यह बात सबके सामने आयी की धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है इस विश्व कप के लिए, घोषणा के समय पर BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली मौजूद नही थे. BCCI के सचिव जय शाह ने धोनी को इंडिया टीम के मेंटर बनाने बात की थी. लोगो का मनना है दोनी को मेंटर बनने से टीम में सकारत्म प्रभाव आएगा और ड्रेसिंग रूम में भी पॉजिटिविती रहेगी ऐसा लोगो का मानना है।
रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी
BCCI के इस कदम को धोनी के लिए एक बड़ी जिमेदारी के रूप में देखा जा रहा है, और अधिकांश क्रिकेटर्स ने BCCI के इस कदम का जोरदार तरीके से स्वागत किया है। पर अब धोनी के आने से लोगो को लगने लगा है रवि शास्त्री का पत्ता काट जायेगा क्योंकि कोच के पद से उनका कार्याकाल भी खत्म होने वाला है। पर अब देखने वाली बात यह होगी की टीम धोनी की अगुयाई में कैसा फॉर्म करती है. पिछले साल जब टीम इंडिया के कोच की पद की घोषणा होने वाली थी तब इस सूची में वीरेंदर सेहवाग और राहुल द्रविड़ नाम था पर तब रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाया गया खैर यह तो टीम के पर्दशन पर निर्भर करता है की हमारी टीम इंडिया विश्व कप में धोनी की अगुयाई में कैसा परफॉर्म करती है। भारत का सबसे पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को UAE में खेला जायेगा, जो की एक बेहद ही अहीम मुकाबला है, वहीं इंडिया को नव्ज़लैंड नूज़ीलैण्ड और अफगानिस्तान के साथ अपने ग्रुप में मुकाबले खेलने होंगे। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात येह है की अभी 19 से आईपीएल खेले जाने वाले है वो भी UAE में इसके तुरंत बाद हे वर्ल्ड की शुरुआत हो जाएगी, टीम इंडिया की 15 सदस्ययो के साथ साथ तीन खिलाडी अतिरिक्त भी स्टैंडबाई रखे गए है। पर मुझे पसनलि थोड़ी हैरानी की बात यह लग रही है की इस टीम में गब्बर यानी शिखर धवन को जगह नहीं मिली जबकि उनके T20 के आकड़े बेहद शानदार है ।
source: google images |
India’s 15-man squad:
Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), KL Rahul, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Rahul Chahar, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Varun Chakravarthy, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Mohd Shami.
Standby players – Shreyas Iyer, Shardul Thakur, Deepak Chahar.
No comments:
Post a Comment